माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में फाइल को आसानी से इनस्क्रिप्ट (Encrypt) करे



माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में फाइल को आसानी से इनस्क्रिप्ट (Encrypt) करे


Microsoft Word में किसी भी फाइल के डाटा की सुरक्षा उस फाइल को Encrypt करके कर सकते है। इससे फाइल का डाटा सुरक्षित हो जायेगा, जिसे कोई भी व्यक्ति नहीं देख सकेगा व डाटा चोरी होने से बच सकेगा।
फाइल को Encrypt करने का सबसे आसान तरीका
Step 1:-
MS Word में फाइल में डाटा को स्टोर करेंगे।










Step 2:-
MS Word 2010 के File Menu के Info Command में Protect Document पर click करके Encrypt with Password  option को select करेंगे।
Step 3:-
इसके बाद Display Box में फाइल Encrypt करने के लिये Password टाइप करेंगे।
Step 4:-
फाइल को सेव करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

Jokes on Cricket : क्रिकेट शायरी

Quotes by mksmahi