Popular posts from this blog
गुरु बिना ज्ञान नहीं (हिन्दी सामाजिक निबंध)
प्रस्तावना प्रातः काल शहर से लेकर गाँवों की सड़कों व गलियों में एक चीज मुख्य रूप से देखने का मिलती है – वो है पीठ पर बैग लगाकर स्कूल जाते हुए बच्चों का समूह। इन बच्चों में विद्यालय जाकर ज्ञान प्राप्त करने की तत्परता रहती है। जिससे की ये इस भवसागर में संघर्ष करके अपने सपनों को साकार कर सकें व श्रेष्ठ जीवन यापन करें। इनके इन सपनों को साकार करने में जो महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, वो है इनके शिक्षक। जिनकी दी गयी शिक्षा इनके जीवन में चाहे पृष्ठभूमि में ही, इनके साथ जीवन भर रहती है। शिक्षक समाज का दर्पण है- भारतीय समाज में शिक्षक को अतिमहत्वपूर्ण माना गया है। उसके भगवान से भी उच्च दर्जा दिया गया है, क्योंकि एक वहीं है जो ईश्वर को प्राप्त करने की श्रेष्ठ राह दिखाता है। इसलिये कहा गया है- गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागु पाय। बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो बताय।। वह विद्यार्थी के साथ – साथ समाज पर भी प्रभाव डालता है। क्योंकि उसी के विद्यार्थी मिलकर समाज बनाते है और वे बाद में समाज के प्रमुख सदस्य बनते है। वे वही आचरण करते है, जो उन्हें अपने दीक्षा काल में शिक्षकों से प्रा...
Jokes on Cricket : क्रिकेट शायरी
एक मैच की कहानी - महेश कुमार सैनी ‘माही’ प्रस्तावना- इस कविता में एक क्रिकेट मैच में एक बल्लेबाज खेलने के लिये मैदान पर जाता है। खेलते समय उसकी आँखों का संपर्क दर्शक दीर्घा में बैठी एक महिला से होता है। संपर्क के दौरान महिला के हावभाव देखकर वह अपने अनुसार अनुमान लगाता जाता है। उन्हीं का वर्णन इस कविता में किया गया है। यह कविता हास्य रस पर आधारित है। चूंकि यह मूल रूप से हिन्दी भाषा में है, लेकिन इस रोचक बनाने के लिये क्रिकेट शब्दावली व खिलाड़ियों के नामों का प्रयोग किया गया है। ना ये क्रिकेट होता, ना ये पिच विकेट होता खेल में हार जीत का ना कोई भेद होता। मैच के दौरान मुझे एक लड़की नजर आई। मैने नोबॉल पर अपनी विकेट गँवाई। वह मुझे देखकर मुस्कराने लग गई। जैसे वाइड़ बॉल पर बाउन्ड्री लग गयी।। लड़की की भी यार क्या वेस्ट थी। उसके आगे तो भज्जी की फिरकी भी वेस्ट थी। मैं खेलता हुआ उसका दीदार करने लग गया। आँखो के साथ स्कोर में भी प्लस चार करता गया।। वह लड़की मेरे मन में बस गयी थी। हमारी जोड़ी वीरू-गौती ...
What are the best bonuses in casinos with slots? - Lo-Go
ReplyDeleteFind out which ventureberg.com/ online https://access777.com/ casino has febcasino the best slots to play and how gri-go.com to claim the best welcome bonuses! Learn how to claim the filmfileeurope.com casino welcome bonus in